India need 199 to win, Hardik Pandya Shines. Hardik Pandya Picks 4 Wickets But England Post 198/9 vs India. With England winning the second Twenty20 International to level the series at 1-1, India will aim to improve the performance and win the third and decisive contest
इंग्लैंड ने भारत जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया है। हालांकि, इंग्लैंड ने जिस तरह की ताबड़तोड़ शुरुआत की थी उससे लगाकर रहा था कि स्कोर 220 और 230 के पार पहुंच जाएगा। लेकिन अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड को 200 रन से पहले ही रोक दिया।